दिल्ली नगर नगम के चुनाव के लिए मतदान है...250 सीटों के लिए 13 हजार 638 पोलिंग स्टेशन पर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है....चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजामों के बीच शाम 5:30 बजे तक मतदाता 1349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे...3360 संवेदनशील मतदान बूथों की वीडियो रिकार्डिंग भी की जा रही है..
#delhi #delhimcdelection